विशेष संवाददाता
नाेएडा । दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर ठगी करने के मामले में वांछित चल रहा था। इससे पहले पुलिस उसकेदो साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि दिसंबर माह वर्ष 2022 में थाना पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया था, जो लोगो को फर्जी वीजा और पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भेजते थे। उस दौरान गिरोह दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गैंग का सरगना तरसेम सिंह तब से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। सोमवार को पुलिस ने इनामी बदमाश तरशेम सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर का रहने वाला है। आरोपी के पास कई देशों की करेंसी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही उसके पास से फर्जी रेंट एग्रीमेंट का कागज भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भेष बदलकर कोलकाता में रह रहा था।