इंदौर। अजाक थाने में 22 मार्च को चंदन नगर क्षेत्र की हेमलता और उसके बेटे शुभम प्रजापत पर 30 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने 5 करोड़ की जमीन बताकर ममता भगोरे से पैसे लिए और जेवर भी हड़प लिए। पहले चंदन नगर पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में अजाक थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने दोनों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पहले भी महिलाओं को समूह लोन और डेली ब्याज के नाम पर ठग चुके हैं। मामले में पुलिस जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
इंदौर में 30 लाख की ठगी: मां-बेटे ने जमीन के नाम पर लूटी रकम, पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी!
