विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। नई दिल्ली. रंगो के त्योहार होली पर अक्सर छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. ताजा मामला एक जापानी लड़की का सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो ने कई लड़कों की गंदी और बेहूदगी वाली हरकत ने होली के त्योहार को शर्मसार करने का काम किया है. जापानी लड़की के साथ कई लड़की रंग लगाने की आड़ में गंदी हरकत करते नजर आए हैं जिस पर अब दिल्ली पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. इस घटना को महिलाओं ने यौन उत्पीड़न बताया है.
इस सब के बाद अब दिल्ली पुलिस ने मामले में संलिप्त रहे 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में होली के दिन जापान की एक महिला से छेड़खानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि युवा पर्यटक मध्य दिल्ली के पहाड़गंज में रह रही थी. वहीं इस घटना के तीनों आरोपी भी उसी इलाके में रहते हैं. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और वह कल बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई.
पुलिस की ओर दिए एक बयान में कहा है कि लड़की ने ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है. वहीं, घटना की वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है और आरोपी लड़कों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कुछ लड़के “होली है” के नारों के बीच उसको पकड़ते हुए नजर आते हैं और उस पर रंग डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक लड़का उनके सिर पर अंडा फोड़ते हुए भी नजर आ रहा है. वह एक आदमी को थप्पड़ मारती है जो उसे पकड़ने की कोशिश करता है. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय खुफिया एजेंसियों के जरिए आरोपियों की पहचान की गई और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे जापान दूतावास के संपर्क में हैं.