गाजियाबाद । अपराध एवं शातिर अपराधियों की नाक में नकेल डालने के लिये गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी अपराधियों पर लगातार सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे है.
उन्होंने कुछ ही दिनों में लगभग पौने दो सौ शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट व चालानी दण्डात्मक प्रकिया के तहत निरूद्घात्मक कार्रवाई करके उनकी कमर तोड़ दी. उनके निर्देश में कमिश्नरेट पुलिस ने सैंकड़ों बदमाशों, जिनमें इनामी बदमाशों की संख्या भी बहुयायत में है, को जेल के सिंखचों के पीछे भेजकर उनके क्रिमिनल नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम कर दिखाया. बदमाशों के खिलाफ हुई निरूद्घात्मक कार्रवाई के संदर्भ में एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि उनके द्वारा 29 बदमाशों पर गैंगस्टर और 84 पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई। इसके अलावा 40 बदमाशों को जिला बदर किया गया, वहीं 18 बदमाशों को थाने में हाजिरी देने के लिये पाबंद किया।