मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले चार दिन के तीन मैच भी खेलेगी। ये मैच इसलिए रखे हैं ताकि खिलाड़ियों को लाल गेंद से खेलने का अनुभव हो सके। इन मैचों की तारीखें हालांकि अभी तय नहीं हुई हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे में 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यास मैच जरुरी हैं। बोर्ड ने ये फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम बिना अभ्यास मैच के उतरी थी और उसे दोनो में ही करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कि अभयास मैचों से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात से तालमेल बिठाने में सहायता मिलेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद अब घरेलू क्रिकेट में स्टार भारतीय बल्लेबाजों को भी खेलने को कहा गया है। इस अधिकारी ने कहा कि हमारे पास अब बहुत ज्यादा लाल गेंद के मैच नहीं हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। ऐेस में बिना कियी अच्छी तैयारी के टीम को किसी अहम सीरीज में भेजना सही नहीं है क्योंकि इंग्लैंड में खेलना आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए कठिन होता है।