नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए दिल्ली पुलिस का साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऐक्शन मोड में आ गया है। पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से जहां शरारती तत्वों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ धरपकड़ तेज की वहीं आचार संहिता तोड़ने वालों पर भी सख्ती दिखा रही है। चुनाव के चलते पुलिस ने हरियाणा से लगते बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नौ पिकेट लगाए हैं। वसंत कुंज और कापसहेड़ा पुलिस थाने के आस-पास हर संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है। एक जानकारी अनुसार आचार संहिता लगने से अब ते करीब 7894 वाहन जांचे जा चुके हैं। यही नहीं 1148 किराएदार और नौकरों के सत्यापन की प्रक्रिया भी की गई है। इसके अतिरिक्त 194 होटल्स को जांच के दायरे में लिया गया है। एक्साइज एक्ट के तहत 34 केस दर्ज किए गए हैं। 10 हजार से अधिक अवैध शराब की बोतलें जब्त की गईं हैं। 16.73 किलोग्राम गांजा और 36.90 ग्राम हेरोइन को ड्रग्स से संबंधित चार मामलों में बरामद किया गया है। यही नहीं आर्म्स एक्ट के तहत 4 पिस्टल और 5 चाकू को 10 लोगों से बरामद किया गया है। पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद से 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। साढ़े चार हजार से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। 5 लोगों की हिस्ट्रीशीट दोबारा खोली गई है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कुल 777 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 186 को संवेदनशील घोषित किया गया है। स्थिति को सामान्य रखने के लिए बाहरी फोर्स की तैनाती की गई है। पांच कंपनियां स्थायी रूप से और 3-4 कंपनियां गश्त और तलाशी अभियानों के लिए हैं। फुट पेट्रोलिंग और संदिग्धों की जांच नियमित रूप से की जा रही है।