इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी में तीन स्टेशन तैयार, सेफ्टी ऑडिट के बाद शुरु होने की संभावना

Must read

इंदौर। इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में तेजी आई है, और 6 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो के तीन स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है। यहां टिकट खिड़की, लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगा दिए गए हैं। जल्द ही गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक कमर्शियल रन की शुरुआत होने वाली है।21 जनवरी को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की एक टीम इंदौर आएगी, जो सुरक्षा ऑडिट करेगी। यदि सब कुछ सही रहा, तो एक सप्ताह के भीतर एनओसी जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू हो सकेगा।हालांकि, इस हिस्से में आबादी और यात्री संख्या कम होने के कारण मेट्रो संचालन से अपेक्षित लाभ की संभावना कम है। प्रदेश के प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला ने भी इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि एमआर-9 चौराहा से आगे के काम को तेजी से शुरू किया जाए।इंदौर में कुल 31 किलोमीटर की मेट्रो लाइन बनाई जानी है, जिसमें से गांधी नगर से रेडिसन चौराहा तक का काम तो पूरा हो गया है, लेकिन चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा चौराहा से विजय नगर चौराहा तक के स्टेशनों का काम अभी तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा, नाथ मंदिर से बड़ा गणपति तक का अंडरग्राउंड काम भी रुका हुआ है, और कान्ह नदी में 50 मीटर लंबी सुरंग का काम भी होना है, जिससे मेट्रो सदर बाजार की ओर जाएगी।

Read AloudRewriteCopyDislike

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article