गैस सिलेंडर की दुकान में लगी आग

Must read

नोएडा। नगर के मोहल्ला रैली चौक में सुबह के वक्त एक घटना हो गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस सिलेंडर के सामान की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें बाहर निकलने लगी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भी दुकान तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के दौरान दुकान स्वामी का लाखों का नुकसान हो गया। बिलारी के मोहल्ला रैली चौक में चिराग ज्वेलर्स के निकट प्रवीण अग्रवाल की गैस सिलेंडर आदि के सामान की दुकान है, यहां पर गैस सिलेंडर आदि का सामान मिलता है। सुबह के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। आग कुछ ही देर में इतनी भीषण हो गई कि आग की लपटें दुकान से बाहर निकलने लगी। इस बीच एक गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर फट गया। आसपास लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाने को कहा तो काफी देर की मशक्कत के बाद बिजली काटी गई। इसके बाद आसपास के लोग सबमर्सिबल का पाइप निकाल ले आए और आग पर काबू करने का प्रयास किया। अग्निशमन केंद्र को भी सूचना दी। अग्निशमन केंद्र से गाड़ी अतिक्रमण के कारण काफी देर बाद पहुंची। आग पर काबू पाया। इसी बीच एसडीएम विनय कुमार सिंह इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह के अलावा भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article