उन्नाव। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के उन्नाव थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना परासरी गांव की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रवि ने अपने घर की छत पर लगे हुक से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में यह कदम उठाया। बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया है कि युवक की पत्नी और दो बच्चे भी हैं। इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।