गाजियाबाद। नए साल पर हर बार ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें लोग कार के बोनट और छत पर बैठकर या खड़े होकर रील बनाते हैं। इस दौरान हादसे भी हो चुके हैं। नए साल पर पुलिस ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए खास इंतजाम किए हैं। ऐसे सभी स्थान पहले से चिन्हित कर लिए गए हैं, जहां ज्यादा रील बनाई जाती हैं। इनमें इंदिरापुरम की एलिवेटेड रोड और वेव सिटी की सड़कें शामिल हैं। सभी जगह पुलिसकर्मी कैमरे से लैस होकर तैनात रहेंगे। कोई गाड़ी पर बैठकर या खिड़की से लटककर रील बनाता नजर आता तो उस पर कार्रवाई होगी। सड़क पर आतिशबाजी करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करने की तैयारी की है। साक्ष्य के तौर पर फोटो और वीडियो रखे जाएंगे।