नई दिल्ली। थाना कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक में बुधवार रात एक बदमाश ने पार्क में बैठे युवक को पांच गोलियां मार दी। घायल रवि अपने दोस्तों के साथ आग जलाकर हाथ सेक रहा था। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, घायल हालत में रवि को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आशंका जाहिर की जा रही है रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसपर हमले का आरोप है वह त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। घायल पर मारपीट समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं।