नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टरों और बंदूक तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नीरज बवानिया, नवीन बाली और भाऊ गिरोह के तीन सदस्यों और अलीगढ़ से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुंगेर और अलीगढ़ मॉड्यूल से 12 हथियार और 15 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनमें पिस्टल और एक आईओएफ रिवॉल्वर शामिल है। इसके अलावा एक फॉर्च्यूनर और बलेनाे कार भी जब्त की गई है। आरोपितों की पहचान महरौली निवासी सुबेग उर्फ शिब्बू, लाजपत नगर निवासी गौरव उर्फ सौरभी, जंगपुरा निवासी शरवन उर्फ हनी, अलीगढ़ का शोएब और अजीम के रूप में हुई है।