अधिशासी अभियंता काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित

Must read

नोएडा। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर निस्तारण न होने और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं होने पर अधिशासी अभियंता द्वितीय (मीटर) को को निलंबित किया गया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक (एमडी) ने डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में सबसे फिसड्डी होने पर यह कार्रवाई की। एमडी ने डिस्कॉम के चार अभियंताओं को चेतावनी भी जारी की। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन डिस्कॉम की सप्लाई व्यवस्था और उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार आदेश दे रही हैं। कुछ अभियंताओं को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कार्य में सुधार नहीं हो रहा है। जिले में अधिशासी अभियंता द्वितीय (मीटर) विजय यादव कसे उपभोक्ताओं की समय पर एमआरआई बिलिंग, आईडीएफ मीटरों को बदलना और डब्ल पोल मीटरिंग करने समेत आदि बिंदुओं पर कार्य करना था। इसके लिए डिस्कॉम द्वारा अभियंताओं को चेतावनी भी दी जा रही थी। इसके बाद भी कार्य में सुधार नजर नहीं आया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article