उज्जैन: भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल रोड स्थित ग्राम रूईगढ़ा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में 8 लोगों से भरी कार जा घुसी। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। विकास पिता राजाराम चौहान और युवराज पिता जगदीश योगी के साथ अन्य लोग क्रेटा कार में सवार होकर देवास से सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे। घायल अखिलेश ने बताया कि उज्जैन पहुंचने पर एक दोस्त का फोन आया, जिसे लेने के लिए वे वापस देवास गए। वहां से उज्जैन होकर भैरवगढ़ के रास्ते से गुजरते समय सुबह करीब 4 बजे रूईगढ़ा टर्न पर कार सड़क से उतरकर बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए दूर खड़े ट्रक से जाटकराई। हादसे में कार में सवार 7 लोग घायल हो गए, जबकि युवराज योगी को मामूली चोट आई। पुलिस ने बताया कि कार में बैठे सभी युवक शराब के नशे में थे। कार चालक संजय ने भी शराब पी रखी थी। चरक अस्पताल में घायलों का उपचार किया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद 3 युवक देवास रवाना हो गए, जबकि 4 घायलों को भर्ती कर इलाज जारी है।