फरीदाबाद। बल्लभगढ़ क्षेत्र के मोहना गांव में भतीजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा को शादी कराने का झांसा देकर उसकी जमीन हड़प ली। विरेंद्र ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मानसिक रूप से अशक्त है और गांव में दिहाड़ी पर काम करके अपना गुजारा करता है। उसके पास छह कनाल 14 मरला भूमि है। उसके भतीजे रामवीर, धर्मवीर निवासी मोहना गांव, अतर सिंह निवासी जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी शादी कराने का झांसा दिया। धर्मवीर ने वॉट्सऐप पर एक लड़की की फोटो दिखाई और उसकी बात भी कराई। बात करने के बाद उसने शादी करने के लिए हां कह दी। तीनों उसे कार में बैठा कर कोर्ट में सेक्टर-12 ले गए। वहां पर एक वकील ने पहले से कागज तैयार किए हुए थे। इन कागजों पर उससे हस्ताक्षर करा लिए और रामबीर ने उसके साथ अपने फोटो भी करा लिए। फिर उन्होंने कहा कि लड़की ने शादी करने से मना कर दिया है। वह किसी दूसरी लड़की से शादी करा देंगे। जनवरी 2023 में रामबीर ने उसके घर आकर फिर कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। इस मामले में उसने गांव की पंचायत भी की, लेकिन मामला हल नहीं हुआ। इन लोगों ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके उसकी जमीन को हड़प लिया है। पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।