नई दिल्ली। आगरा में लेफ्टिनेंट पति की आत्महत्या के बाद उनकी कैप्टन पत्नी ने भी दिल्ली में खुदकुशी कर ली। दिल्ली पुलिस को बुधवार को घटना की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली रेनू ने आर्मी कैंट के गेस्ट हाउस में मंगलवार शाम को पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। वह उसी दिन अपनी मां कौशल्या और भाई सुमित के साथ गेस्ट हाउस में पहुंची थीं। उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर है। इलाज के लिए उनका भाई उनकी मां को अस्पताल लेकर गया था। शाम के समय अटेंडेंट ने देखा तो वह पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिस पर लिखा था मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ किया जाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। बता दें कि 14–15 की रात पति ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद 15 तारीख को रेनू ने पंखे से लटक कर जान दे दी और कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा, “उनका हाथ मेरे हाथ में रखकर अंतिम विदाई हो। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2022 में दोनों की लव मैरिज हुई थी। बिहार के रहने वाले दीनदयाल दीप आगरा के वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। दीनदयाल दीप और रेनू तंवर की आत्महत्या की सूचना से दोनों के घरवाले सदमे में हैं।