शाहजहांपुर। शाहजहांपुर-निगोही मार्ग पर गांव सतवां खुर्द के पास बुधवार सुबह 4:45 बजे धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार थाना कांट के गांव कुर्रियां कलां निवासी राघवेंद्र कुमार (22) पुत्र वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। राघवेंद्र पीलीभीत में एक निजी कंपनी में एजेंट का काम करता था। बुधवार तड़के वह अपने गांव से पीलीभीत जाने के लिए बाइक से अकेला ही निकला था। शाहजहांपुर पार करने के बाद वह निगोही रोड पर सतवां खुर्द के पास पहुंचा, तभी सामने से धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार राघवेंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके मोबाइल, आधार कार्ड आदि से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।