छिंदवाड़ा। प्रेम विवाह से नाराज होकर एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी के सुहाग को उजाड़ दिया था, इस घटना के ठीक एक महीने बाद अब अपने पति की मौत के सदमें में डूबी युवती ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद हडक़ंप मचा हुआ है। दरअसल घटना बुधवार शाम की है। चांदामेटा के वार्ड 7 बडिया लाइन में 19 वर्षीय युवती उर्वशी उर्फ राधिका मालवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव बाथरूम में साडी के फंदे से लटका पाया गया। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने युवती के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मताबिक युवती के पति योगेश मालवी की हत्या एक महीने पहले 15 सितंबर की रात उसके पिता बिल्लू मालवी और भाई ने चाकू मारकर की थी। दरअसल युवती के पिता और भाई उसके द्वारा किए गए प्रेम विवाह से नाराज थे, वहीं गणेशोत्सव के दौरान दोनों ने उसके घर पहुंचकर अपनी बेटी को साथ ले जाने की बात कहते हुए युवती के पति से विवाद करने लगे और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। सदमे में थी युवती, ससुराल में ही रह रही थी इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था, जबकि पति की मौत के बाद से वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि सारे मामले को लेकर युवती अपना सुहाग उजाड़ने वाले पिता और भाई से नाराज थी। ऐसे में आज उसने आत्महत्या कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि सारे मामले को लेकर जांच की जा रही है।