छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता अपने देवर के साथ भाग गई। उसके पीछे उसका मकसद है कि देवर दिखने में सुंदर है और उसे बच्चे भी सुंदर चाहिए। इधर पति का कहना है कि वो चली गई, हमें मतलब नहीं पर वो जहर खाकर हमें फंसाने की धमकी दे रही है। हम अपनी सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगाने आए हैं कि मुझे मेरी बीवी से बचाया जाए। जानकारी के अनुसार छतरपुर में खूबसूरत बच्चे की चाह और देवर के प्यार में पागल महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ घर से भाग गई है। महिला ने 10 साल शादी के गुजरने के बाद भी पति से बच्चा नहीं किया, उसका कहना था कि वह ख़ूबसूरत बच्चा चाहती है और उसका पति ख़ूबसूरत नहीं है, देवर पति की अपेक्षा ख़ूबसूरत है और वह उससे (देवर से) बच्चा चाहती है। इसी के चलते वह देवर को चाहने लगी और देवर से शारीरिक संबंध बनाने लगी। इस सब को देख सास ने बहु को ऐसा करने से रोका तो दोनों घर से भाग गए। जिससे अब पूरा परिवार एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है।