गुरुग्राम। सुशांत लोक थाना क्षेत्र में जेनपैक्ट अंडरपास में खड़ी कार का अचानक दरवाजा खुलने से पीछे से तेज रफ्तार आई बाइक टकराकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। कार चालक के विरुद्ध लापरवाही में केस दर्ज किया गया है। मूल रूप से बिहार के कटिहार के तिनगछिया निवासी गणेश कुमार झा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कि वह गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित शिवम मैनेजमेंट सर्विस में एचआर डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उनके साथ ही दिल्ली के मुकुंदपुर पार्ट दो निवासी देवकांत शर्मा भी अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे।