फर्जी डिग्री देकर की लाखों की ठगी, पुलिस ने पकड़ा

Must read

बरेली। डी. फार्मा की फर्जी डिग्री देकर करोड़ों रुपये हड़पने और सैकड़ो छात्रों का भविष्य बर्बाद कर देने के आरोपी खुसरो कॉलेज के एमडी नेता शेर अली जाफरी और उनके बेटे फिरोज अली जाफरी को बुधवार को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। खुसरो कॉलेज में वर्ष 2019 से 2023 तक फर्जी तरीके से डी फार्मा, बी फार्मा और पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश किया गया। छात्र कोर्स पूरा करने के बाद जब नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनकी डिग्री फर्जी है। उसके बाद इस मामले में थाना सीबीगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा शांति विहार निवासी विजय शर्मा और शेर अली जाफरी के बेटे फिरोज अली जाफरी को नामजद किया गया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article