मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष पदकों से सम्मानित किया गया। मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर को राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया। मेरठ जोन के 7 जिलों में 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया, वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा में नकलचियों के रैकेट को पकड़ने वाली एसटीएफ मेरठ यूनिट के 12 अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रपति व अन्य मेडल से सम्मानित किया। एसटीएफ मेरठ यूनिट का आइएसआइ एजेंट की गिरफ्तारी व पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का राजफाश करने पर पदक के लिए चयन किया गया है। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिसकर्मियों को विभाग में उनके साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया, सम्मान के लिए मेरठ जोन के 7 जिलों से 34 पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया है। इसमें मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह को राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया, एसएसपी हापुड़ को भी चयनित किया गया है। सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर, शामली, बागपत, मेरठ और मुजफ्फरनगर के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। बता दें कि मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर को पुलिस में उत्कृष्ट सेवा के राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया, उन्हें मेरठ पुलिस लाइन में एसएसपी विपिन ताडा ने राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एसआइ जयवीर सिंह को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला। वहीं पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिह्न के लिए निरीक्षक सुनील कुमार, एसआई योगेन्द्र पाल सिंह, एसआइ अरुण कुमार निगम, एसआइ संजय कुमार, मुख्य आरक्षी रकम सिंह, निरीक्षक सुनील बहादुर सिंह , एसआई जयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी रकम सिंह को सम्मानित किया। विकास कुमार बैंसला, महेश शर्मा व मुख्य आरक्षी कमांडो विनोद पाल को भी सम्मानित किया। एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआई प्रमोद कुमार व संजय सिंह का गृह मंत्रालय के सेवा पदक के लिए चयन किया गया।