गाजियाबाद । गाजियाबाद में सुबह हुई बारिश से कई जगह जलभराव हो गया जिस वजह से गाजियाबाद के कई इलाकों में भीषण जाम लग गया। मंगलवार सुबह डेढ़ घंटे बारिश के बाद जलभराव हो गया। जब लोग घर से बाहर निकले तो सडक़ें जलमग्न नजर आईं। जीटी रोड पर अर्थला, मोहन नगर सहित कई जगह पर पानी भर गया। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में सौर ऊर्जा रोड पर पानी भर गया। कामगारों को फैक्ट्री पहुंचने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रांस हिंडन की राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, भोपुरा, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, श्याम पार्क, गरिमा गार्डन, करेहड़ा, इंदिरापुरम का शक्ति खंड, ज्ञान खंड, वैभव खंड, नीति खंड में जगह-जगह पानी भरा रहा। दिल्ली जाने वाले मार्ग पर नोएडा सेक्टर 63 छिजारसी के पास एनएच-9 पर लगे जाम में फंसे वाहन। इंदिरापुरम के काला पत्थर रोड पर पानी भर गया। मोहन नगर तिराहा पर जलभराव हो गया। नगर निगम ने कई जगह पंप लगाकर पानी निकाला। लोग नगर नगर निगम को फोन कर शिकायत करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। जलभराव के कारण सुबह में जीटी रोड पर जाम लगा रहा।