लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक पड़ोसी ने एक लड़की का नहाते समय वीडियो शूट कर लिया है। मोहनलालगंज कोतवाली में किशोरी के पिता ने पड़ोसी के खिलाफ बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। कस्बा निवासी 17 वर्षीय किशोरी बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान ही पड़ोसी ने मोबाइल पर वीडियो रिकार्ड कर लिया। किशोरी की छोटी बहन ने पड़ोसी को वीडियो बनाते देख शोर मचाया। जिस पर आरोपी भाग निकला। हल्ला होने पर परिवार को भी वारदात का पता चला। जिसके बाद किशोरी के पिता ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।