नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से संसद की सुरक्षा में सेंध लग गई। एक युवक दीवार कूदकर परिसर में घुस गया। सीआईएसएफ ने तुरंत उस युवक को दबोच लिया। वहीं, केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। संसद भवन थाने में पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, युवक इम्तियाज खान रोड की तरफ से दीवार फांदकर लोकसभा की ओर युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ के मनीष के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच रही है। संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है। दिसंबर 2023 में संसद पर हमले की वर्षगांठ के दिन दो व्यक्ति लोकसभा की कार्यवाही देखने के नाम पर दर्शक दीर्घा में पहुंच गए थे। बाद में वे सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सदन में कूद गए और वहां फायरक्रैकर का इस्तेमाल किया था। इसके सभी छह आरोपित फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।