नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम बादलपुर गांव के पास की सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बादलपुर की तरफ से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस ने देर रात घूमने का कारण पूछा तो दोनों युवक सकपका गए। संदेह के आधार पर उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अनीश पुत्र जान मोहम्मद वह रियाजुल पुत्र नजरू निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ बताया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गांजे की बिक्री में संलिप्त हैं।