नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बंगाल में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं और उन पर ममता बनर्जी सरकार के रवैए की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि बंगाल में जो हो रहा है वह सरकारी आतंक का खौफनाक सच है। रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में यह क्या हो रहा है। एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया, दरिंदगी की हद कर दी गई। वहां इस मामले की जांच के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उसमें टीएमसी के समर्थकों को भी शामिल किया गया है। वहां पर निष्पक्ष जांच होगी, इसमें संदेह है। इसलिए भाजपा यह मांग करती है कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को क्या एक मृत महिला डॉक्टर को भी न्याय दिलाने में भी कोई दिक्कत है ? उन्हें यह कहना चाहिए कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई दिक्कत नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने मृत डॉक्टर को लेकर कही जा रही बातों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनके बारे में जिस तरह की बात कही जा रही है, उन सब बातों का क्या मतलब है। एक महिला डॉक्टर जिनके साथ दरिंदगी की गई, उनके बारे में इस तरह की बातें कहने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा, यह एक गंभीर मामला है। देश भर के डॉक्टर आज धरने पर हैं। बंगाल में तो सारी महिला डॉक्टर और बाकी लोग आज सड़कों पर हैं।