कांकेर। वृक्षारोपण त्याैहारोदला उरस्कना के अवसर पर जिला पुलिस कांकेर द्वारा शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षाबल सदस्याें तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में तथा उन वीर सपूतों की माताओं के सम्मान में एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम कार्यक्रम आयाेजित कर स्वच्छ एवं सौदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण निर्मित करने जिला कांकेर मुख्यालय एवं पुलिस अनुविभाग/थाना/चौकी/ कैम्पो/रक्षित केन्द्र कांकेर/षैक्षणिक संस्थानाें/षासकीय कार्या लयाें में वृक्षाराेपण किया गया। वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना’’ कार्यक्रम में संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, डॉ. प्रषांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, जयप्रकाष बढ़ई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ एवं कांकेर पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, थाना/ चाैकी/कैम्पाें के प्रभारीगण, शहीदाे के परिवारजनाें, सम्मानीय जनप्रतिनिधि/गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे, पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।