गुरुग्राम। अचानक छत का छज्जा गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेस-2 स्थित ऑक्यूड एस्टेट सोसायटी के डी टावर में स्टिल्ट पार्किंग के ऊपर फ्लैट नो डी-72 और डी-41 की तरफ का छज्जा गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय गाड़ी के आसपास कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।इस सोसायटी का रख-रखाव ऑक्यूड एस्टेट कंडोमिनियम एसोसिएशन की तरफ से किया जा रहा था। छज्जा गिरने से पहले इसमें रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रिपेयरिंग में लापरवाही बरती जा रही थी। डी टावर के फ्लैट नंबर 72 के निवासी अमित पुरी ने बताया कि आरडब्ल्यूए द्वारा रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा था, जिसमें ठीक ढंग से भवन सामग्री का प्रयोग और तकनीकी प्रक्रिया भी ठीक से नहीं अपनाई गई थी।