नोएडा। शहर के झुंडपुरा गांव के मंदिर के पास मामूली वाद-विवाद के बाद एक ई-रिक्शा चालक ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नोएडा के सेक्टर -8 बांस बल्ली निवासी अखिलेश कुमार पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 6 अगस्त की शाम को वह अपने ई रिक्शा से झुंडपुरा स्थित मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसका ई-रिक्शा एक अन्य ई-रिक्शा से हल्का सा टच हो गया। इस बात को लेकर ई रिक्शा चालक वाद-विवाद करने लगा। वाद विवाद के दौरान ई-रिक्शा चालक शिवकुमार ने धारदार हथियार निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया। वह लहू लुहान होकर सडक़ पर गिर गया। उसे खून से लथपथ देखकर शिवकुमार मौके से फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।