नई दिल्ली। उत्तरी जिले की तिमारपुर थाना पुलिस ने बीकॉम की पढ़ाई करने वाले एक वाहन चोर गिरफ्तार किया है। इस वाहन चोर की पहचान जुबैर खान के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि उसने बरामद मोटरसाइकिल भलस्वा डेरी की जैन कालोनी से लगभग एक महीने पहले रात के समय चुराई थी और वह बाइक का इस्तेमाल झपटमारी, लूटपाट के लिए कर रहा था। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने और महंगे शौक की वजह से वाहन चोर बन गया। डीसीपी उत्तरी जिला के मुताबिक, सोमवार को एएसआई सरदार सिंह और हेड कांस्टेबल रोहित प्रकाश की टीम तिमारपुर क्षेत्र में शाम की गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान लगभग सात बजे टीम तिमारपुर के पत्रचार झुग्गी के पास पहुंची, जहां उनकी नजर मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति पर पड़ी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर उसने यू-टर्न लेकर मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा तो वह दिखाने में असफल रहा। पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो पता चला कि गाड़ी चोरी की है।