पटना। बिहार के पटना जिले से एक किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। वारदात बख्तियारपुर में दानापुर रेल मंडल के करौटा की है। यहां एक युवक ने रेलवे स्टेशन से लड़की को बहला-फुसलाकर पास के बगीचे में ले गया और फिर उसके साथ रेप करके भाग गया। घटना रविवार को हुई। किसी तरह पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागकर वापस स्टेशन पहुंची और स्टेशन मैनेजर से मदद की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक एक लड़की जसीडीह से कोलकाता जा रही थी। मगर गलती से वह पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गई। ट्रेन में उसे नींद आ गई और जब आंख खुली तो वह करौटा स्टेशन पहुंच गई। इसके बाद वह स्टेशन पर ही मायूस होकर बैठ गई। रेलवे स्टेशन पर लड़की को परेशान देख एक युवक उसके पास आया। वह उसे अपनापन दिखाकर परेशान न होने का झांसा देने लगा। इसके बाद उसने पीड़िता को घर चलने को कहा।आरोपी उसे घर ले जाने के बहाने स्टेशन के बगल में ही मौजूद सूनसान बगीचे में ले गया। वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर वापस स्टेशन आई। उसने स्टेशन मास्टर को पूरी आपबीती बताई। स्टेशन मास्टर ने तुरंत खुसरुपुर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़िता को अपनी संरक्षण में लिया। रेल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही रेल एसडीपीओ मुकुल प्रेमिल पांडेय एवं बख्तियारपुर रेल थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने भी करौटा पहुंचकर छानबीन की। मेडिकल के बाद पीड़िता का कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने सोमवार को बयान कराया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।