शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका में बीते दिनों महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजू सिंह (35 वर्ष) ने 21 जुलाई को जादू-टोना के शक पर 70 वर्षीय शुभगिया बाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। फिर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को टेटका के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार राजू सिंह के पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। आरोपी को शक था कि पड़ोस में रहने वाली शुभगिया बाई ने उसके पिता पर जादू टोना किया था। इसकी वजह से ही उसके पिता को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई थी और उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद आरोपी ने शुभगिया बाई के घर जाकर लात-घूंसे से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया।