ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले का मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा को ग्रेटर नोएडा के परीचौक से मेरठ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ उसे लेकर मेरठ रवाना हो गई है। राजीव नयन मिश्रा ने गुरुग्राम के अलावा रीवा के एक रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर पेपर पढ़वाया था। राजीव का एक साथी अभिषेक अभी भी एसटीएफ की पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाली जा रही है।बता दें कि पेपर लीक कांड में एसटीएफ की टीम गुरुग्राम के रिजॉर्ट मलिक सतीश धनखड़ के अलावा पांच आरोपितों को कंकरखेड़ा थाने से जेल भेज चुकी है, जिन्होंने अहमदाबाद से पेपर लीक किया था।