गुरुग्राम। सेक्टर 9 ए थाना क्षेत्र के सूर्या विहार कॉलोनी में एक महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। 23 मार्च को व्यक्ति की हत्या की गई थी। तब पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उसका पति नशे का आदी है, अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और मारपीट की बात सामने आने पर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।सेक्टर 9ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामवीर ने बताया कि 23 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि 49 वर्षीय अजाने मंडल की मौत हो गई। जब पुलिस पहुंची और छानबीन व पूछताछ की तो अजाने की पत्नी राखी ने बताया कि अजाने शराब पीने का आदी था।