एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा, जमकर हुआ पथराव

Must read

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच बृहस्पतिवार रात मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कार सवार छात्रों पर पथराव और जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से मेरठ कंकरखेड़ा के उत्कर्ष ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह एमिटी विश्वविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। विश्वविद्यालय से कुछ दूरी पर ही पीजी में अन्य छात्रों के साथ रहते हैं। आरोप है कि पिछले दिनों कुछ छात्रों से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे वह सुशांत बालियान और उदित स्विफ्ट कार से बंकर सेक्टर-126 जा रहे थे।जैसे ही वह बंकर के पास पहुंचे तो वहां पहले से खड़े सुशांत शर्मा, पारस गुर्जर, शेखर चौहान और 12-15 अज्ञात लड़कों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपितों ने उनकी कार के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें उत्कर्ष, उदित और सुशांत को गंभीर चोट आई हैं। पथराव में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित छात्र किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे। आरोप है कि आरोपितों ने भागते समय उन्हें जान से मारने की कोशिश की। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article