भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंदीय बल के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाक़ों में फ्लैग मार्च किया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलैया एवं स्टॉफ द्वारा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ भोईपुरा, बुधवारा, बकरा मार्केट, इस्लामपुरा, इतवारा आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा केंदीय बल के साथ आधार शिला, सूरज कुंज, सागर गेरे, विद्यासागर कॉलेज, अवधपुरी तिराहा इत्यादि संवेदनशील इलाक़ों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य थानों के संवेदनशील इलाक़ों में भी केंदीय बल के साथ निरंतर पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है।