कार सवार लोगों ने एक युवक का किया अपहरण, लूटपाट कर कार से उतारकर हुए फरार

Must read

गुरुग्राम। इफको चौक पर आनंद विहार जाने के लिए खड़े एक युवक का कार सवार चार लोगों ने अपहरण कर उससे  लूटपाट की। कार सवार बदमाशों ने युवक को पीटा और डरा धमका कर उसके घर से ऑनलाइन 50 हजार रुपए मंगवाए। पांच घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद चारों आरोपियों ने उसे खेड़ा झांझरौला के पास कार से उतारकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 17/18 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी आदर्श त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि वह यहां सेक्टर 18 में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। 23 मार्च को होली पर वह घर जाने के लिए निकले थे। सुबह पांच बजे इफको चौक पर जब वह आए तो एक कैब आकर रुकी। उसमें पहले से ही ड्राइवर समेत चार लोग थे। आनंद विहार जाने के लिए जब ड्राइवर ने सौ रुपये किराया बताया कि आदर्श उसमें बैठ गए। ड्राइवर ने दिल्ली की तरफ चलकर यू-टर्न से गाड़ी मोड़ ली। जब आदर्श ने इसका विरोध किया तो कैब सवार तीन अन्य लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। उन्हें रस्सी से बांधकर सीट के बीच में डाल दिया। जेब से 87 सौ रुपये की नकदी निकाल ली।आरोपितों ने चाकू की नोक पर आदर्श से इमरजेंसी की बात कहकर घर से 50 हजार रुपये भी आनलाइन ट्रांसफर कराए। आदर्श का मोबाइल फोन लेकर किसी क्यूआर कोड के माध्यम से 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। आदर्श ने एफआइआर में यह भी आरोप लगाया कि कैब में बंधक बनाए रखने के दौरान चारों लोगों ने उनसे मारपीट की। चाकू की नोक पर अल्लाह-हू-अकबर बुलवाते रहे। उनके बैग से मोबाइल के दो चार्जर, ईयरफोन, दो जींस, दो शर्ट, एक एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन ले लिया। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे आरोपित आदर्श को खेड़ा झांझरौला के पास उतारकर फरार हो गए। आदर्श ने बताया कि होली के कारण वह अपने घर चले गए थे। वापस आकर उन्होंने थाने में शिकायत दी। सेक्टर 17/18 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद बुधवार रात केस दर्ज कर लिया गया है। इफको चौक के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article