-नोएडा प्राधिकरण के होली मिलन समारोह में सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सराहनीय विभागीय कार्य करने के लिए सत्येंद्र गिरि (वरिष्ठ प्रबंधक), अनिल कुमार (प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक), और मनीषा सिंह (प्रबंधक) को पुरस्कृत किया
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की कर्मचारी यूनियन नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन (एनईए) ने सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में शुक्रवार को धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस होली मिलन समारोह में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के पहुंचने पर सभी कर्मचारी बेहद खुश हुए। कर्मचारियों ने सीईओ के रंग लगाया वहीं सीईओ ने भी कर्मचारियों के प्यार का रंग लगाकर होली खेली। इस कार्यक्रम में लाफ्टर शो के कलाकर राजीव कुमार के व्यंग्य पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर गणेश वंदना की प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम में बरसाना से आए कलाकारों ने फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर सीईओ डॉ. लोकेश एम ने विभाग के बेहतर काम के लिए तीन अधिकारियों को सम्मानित किया।
-हमें छोटे से छोटे कर्मचारी को भी सम्मान देना चाहिए : डॉ. लोकेश एम
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकारण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि बुरा ना मानो होली है। होली का यह पर्व भारत के हर नागरिक के लिए बेहद खास है। हमें होली के अवसर पर सभी आपसी गिले-शिकवे दूर करके एक साथ गले लगाना चाहिए। हम सभी कर्मचारियों को एक समान मानते हैं। प्राधिकरण में काम करने वाला हर कर्मचारी शहर में विकास को गति दे रहा है। अगर कर्मचारी नहीं होते तो विकास की गति थम जाती। इसलिए हमें छोटे से छोटे कर्मचारियों को भी सम्मान देना चाहिए।
-सराहनीय कार्य के लिए तीन अधिकारियों को किया पुरस्कृत
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सीईओ लोकेश एम ने विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले तीन अधिकारियों को सम्मानित किया। दरअसल इलाबास गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र और कब्जा प्राप्त जमीन पर माफिया ने कब्जा कर लिया था। इस जमीन को अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त कराने को लेकर वर्क सर्किल सात वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरी ने प्रबंधक अनिल कुमार और मनीषा सिंह के सहयोग से प्रभावी कार्रवाई कर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इससे प्रभावित होकर कर्मचारियों और अधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए सीईओ ने होली मिलन समारोह में तीनों अधिकारियों को सम्मानित किया।