यूपी। हमीरपुर जिले में प्यार की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां खेतों मे धान कटाई के दौरान शुरू हुई मोहब्बत गर्दन काटने के बाद खत्म हुई है। प्यार का यह खौफनाक अंत जानकर लोग दहल उठे। फिलहाल, शादीशुदा प्रेमिका की हत्या करने का आरोपी प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में है। उसने खुद अपना जुर्म कुबूल किया है। दरअसल जिले मे भरुआ सुमेरपुर थाना इलाके में चार साल पहले खेतों में धान की कटाई के दौरान पनपे प्रेम का अंत प्रेमिका की हत्या के साथ खत्म हुआ। इस बेमेल प्रेम के खौफनाक अंत का किसी को इल्म नहीं था मृतक प्रेमिका घर से जाते समय दिव्यांग आवास की आई दूसरी किस्त के साथ करीब एक लाख रुपये की नगदी और जेवरात भी साथ ले गई थी। सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन पुलिस की ढीली विवेचना ने खुलासे में तीन माह का समय लगा दिया और सच सामने आते ही परिजनों के होश उड़ गए। बीते दिनों पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।