नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुकरबा चौक के पास रेलवे पुल पार करने के दौरान एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
सूचना के अुनसार कल शाम करीब पांच बजे करीब 30 साल का एक मुकरबा चौक के पास से ही रेलवे ट्रैक पर बने पुल को पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह पुल को पार करने के लिए रेलवे ट्रैक से चल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही पैंसेजर ट्रेन ने युवक को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में युवक कई टुकड़ों में बंट गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला दर्जकर मृतक के पहचान की कोशिश कर रही है।