नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन चुनाव की अन्य तैयारियों में भी जुट गया है। दिल्ली में सभी सब डिविजन ऑफिसर्स ने अपने-अपने इलाकों में धारा 144 लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. उन्हें हथियार थाने में जमा करने के लिए कहा गया है। पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिसकर्मियों से बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही अवकाश लेने की हिदायत दी गई है। दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में पैरामिलेट्री फोर्स को तैनात करना चालू कर दिया गया है.सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है. किसी इलाके में सुरक्षा संबंधी खतरा या अन्य किसी कानूनी मुश्किल को रोकने के लिए ये धारा लगाई जाती है। धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं.दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे। सोमवार से अगले 60 दिन के लिए दिल्ली में नोटीफिकेशन जारी कर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई। चुनाव से पहले दोबारा नोटीफिकेशन जारी कर धारा 144 लागू की जाएगी. जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। उन्हें स्थानीय थाने में हथियार जमा कर रिसीविंग लेनी होगी। मतगणना के बाद रिसीविंग दिखाने पर हथियार वापस मिल जाएगा. पुलिस को अलर्ट किया गया है। यदि किसी के पास अवैध हथियार मिलता है तो पुलिस उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लेगी।