नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज मंगलवार को दिल्ली शराब नीति मामले पर सुनवाई करते हुए सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 6 अप्रैल तक कर दिया. स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया। मनीष सिसोदिया पिछले साल से ही जेल में बंद हैं। इससे पहले 7 मार्च को कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के मामले में सुनवाई करते हुए इनकी न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक के लिए बढ़ाई थी। आज भी मनीष सिसोदिया के वकील ने काफी दलील दी, लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिला। और कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं, 17 फरवरी को कोर्ट ने आरोपियों के वकील से नाराजगी जताई थी और कहा थी कि दस्तावेज़ों के मिलान के लिए एक साल दिया था. वो अभी तक नहीं किया गया।