सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति भड़का, अपनी सरकार से कहा- भारत से बात कर निकालें हल

Must read

नई दिल्ली। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गुलाम हैदर अपने ही हुक्मरानों से नाराज नजर आया है। सीमा हैदर इस वक्त भारत में हैं और यहां वो सचिन के साथ रह रही हैं। अब पाकिस्तान में बैठा सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भी खरी-खोटी सुनाता नजर आया है। गुलाम हैदर ने कहा, बच्चों को गए 8 महीने हो गए हैं और एक पिता इससे काफी परेशान है यह बात सबको पता है। सबको पता है कि अपने मां-बाप या बेटा-बेटी से बिछड़ने पर क्या सदमा लगता है। मेरा असल मकसद है बच्चों की वापसी। पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शरबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो और आसिफ अली जरदारी से मैं यह कहना चाहता हूं कि आप हुकूमत में हैं और आपके पास पावर है। मेरे बच्चों के लिए अगर आप भारत के हुकूमत से बात कर के मेरे बच्चों को ला देते हैं तो इससे बढ़ कर मुझे कुछ नहीं चाहिए। आप हुक्मरान हैं, आपको करना चाहिए। यह आपका फर्ज है। यह मेरे बस की बात होती तो शायद मैं करता। भारत की सरकार औऱ पाकिस्तान की सरकार अगर बैठ कर बात करें तो मेरे बच्चों की वापसी हो सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article