–पुलिस ने शव बरामद कर बेटे को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। रणहौला इलाके में बाप की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने पहले बाप की हत्या की और फिर उसका शव तीन दिनों तक घर में छुपाए रखा। हत्या पर पर्दा डालने के लिए वह आज बाप के शव को जमीन में दफन कर रहा था,तभी पुलिस को इसकी इतला मिला और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए इस कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस सनसनीखेज मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,जतिन नाम का एक शख्स रणहौला इलाके में अपने परिजनों के साथ रहता है। बताया जाता है कि प्रापर्टी को लेकर जतिन का बाप विजय से बिगाड़ चल रहा था। उसने बाप की हत्या कर तीन दिनों तक शव को घर में ही दबाए रखा। लेकिन शव से जब बदबू आना शुरु हुआ तो उसने योजना तैयार की कि शव को घर में ही दफन कर दे। वह आज सुबह शव को दफन कर रहा था,तभी पुलिस को इसकी भनक मिल गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से उसके पिता विजय का शव भी बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।