गुलज़ारगंज। भाजपा नेता प्रमोद यादव के हत्यारोपियों से सोमवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलज़ारगंज कठार के पास पुलिस ने घेराबंदी की थी। इसी बीच बदमाश एक स्कॉर्पियो से आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश व उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, जिन्दा कारतूस, 4 मोबाइल व 2 स्कार्पियो कार बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव की हत्या करने वाले बदमाश गुलजारगंज से कठार मलसिल तिराहा होते हुए मडियाहूं की तरफ जाने वाले हैं। खबर लगते ही एसओ सिकरारा ने घेराबंदी करवा दी। यहां वाहनों की चेकिंग चल ही रही थी कि एक ब्लैक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। पुलिस ने इसे भी रुकने का इशारा किया लेकिन उसमें सवार लोग अंधाधुंध फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस टीम ने कार का पीछा किया. इसी बीच बक्शा और मड़ियाहूं की फोर्स भी पहुंच गई तो बदमाश घिर गए।