नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष गार्डन बैंक्विट में हुई। शादी पर 4 राज्यों के पुलिस की नजर है। इस शादी को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त करना और शांतिपूर्ण तरीके से शादी संपन्न करना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।संतोष गार्डन बैंक्विट में खाने-पीने से लेकर अन्य कामों की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों का आधार कार्ड या दूसरे आईडी प्रूफ सुरक्षाकर्मी ने चेक किया, इसके बाद ही उनकी एंट्री हुई। साथ ही यहां पर सुरक्षा जांच के लिए दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। उससे होकर हर एक कर्मचारी और रिश्तेदारों को गुजारा गया। जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे के करीब कस्टडी पैरोल के दौरान तिहाड़ जेल से काला जठेड़ी को सुरक्षाकर्मी जेल से लेकर आए। खास बात रही की दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी के पंडाल में स्कॉर्पियो गाड़ी खुद ड्राइव कर लाल रंग का सूट पहने हुए पहुंची। अनुराधा के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे।