नोएडा। जमीनी विवाद में भाई-भाई के खून का प्यासा हो गया. खूब लाठी डंडे चले और दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। मामला सर्फाबाद गांव का है जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दो चचेरे भाई सहित कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों चचेरे भाइयों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया और सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्ष एक ही परिवार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक सर्फाबाद गांव की एक जमीन पर रविवार को विवेक यादव नाम का शख्स मिट्टी डलवाने का काम कर रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई राजीव यादव अपने भाई संजीव यादव के साथ पहुंचा और जमीन का वह टुकड़ा अपने हिस्से का बताने लगा। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में जब विवाद बढ़ने लगा तो विवेक यादव ने अपने चचेरे भाई बालेश्वर, अर्जुन यादव और आकाश समेत कई लोगों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले. घटना के बाद विवेक यादव थाने पहुंचा और अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दूसरे पक्ष के राजीव यादव और उसका भाई भी घायल हुए हैं और दोनों अस्पताल में भर्ती है।