गुरुग्राम। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सागर ठाकुर नाम के यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर मामला दर्ज करवाया है। यूट्यूबर सागर ठाकुर के मुताबिक एल्विश यादव ने उसके साथ मारपीट की और जान से माने की धमकी दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एल्विश यादव सागर ठाकुर के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत FIR दर्ज की है। यूट्यूबर सागर ठाकुर ने बताया कि एल्विश यादव 8 से 10 लोगों के साथ आया और उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई का ये वीडियो साइबर सिटी गुरुग्राम सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल का है।