गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में 19 वर्षीय युवती के साथ घर में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन आरोपितों ने कमरे में बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। विरोध पर आरोपितों ने युवती को पीटा। शोर मचाने पर मूंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटना के बाद से ही युवती सदमे में है। तीन आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर दो को पकड़ लिया है। फरार तीसरे आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी की युवती एक पिज्जा की दुकान पर काम करती हैं। उनके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। तभी से एक कॉलोनी में किराये के मकान पर अपनी मां के साथ रहती है। वे रविवार शाम को कालोनी की एक दुकान से सेनेटरी पेड खरीदने के लिए गई थी। लेकिन दुकान बंद थी। इसलिए वे घर लौटने लगी। इस बीच दुकान के बराबर में घर से एक युवक निकला और जबरन युवती को खींचकर अंदर ले गया। वहां पहले से ही दो युवक मौजूद थे। आरोपितों ने कमरे में बंधक बनाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मना करने पर बुरी तरह पीटा। आरोपित शराब के नशे में थे। युवती के साथ गाली-गलौज भी की। वे मिन्नतें करती रही, लेकिन आरोपितों का मन नहीं पसीजा। करीब एक घंटे बाद आरोपितों ने युवती को छोड़ा। युवती रोते हुए घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। रात में थाने जाकर पुलिस से प्रकरण की शिकायत की। पुलिस अधिकारियों के सामने बिलखते हुए आरोपितों की करतूत बताई।